टीवी शो बालिका वधू की दादी सा यानी सुरेखा सीकरी काफी दमदार एक्ट्रेस थीं

आपको यह जानकार हैरानी होगी कि रिश्ते में नसीरुद्दीन शाह सुरेखा सीकरी के जीजा हैं

सुरेखा की सौतेली बहन मनारा सीकरी नसीरुद्दीन की पहली पत्नी थीं

सुरेखा की बहन मनारा को प्रवीण मुराद के नाम से भी जाना जाता है

सुरेखा सीकरी की सौतेली बहन मनारा सिकरी नसीरुद्दीन से 16 साल बड़ी और शादीशुदा थीं

लेकिन वह अपने पति से अलग रहती थीं

मनारा ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर परवीन मुराद कर लिया था

वक्त के साथ मनारा संग उनकी बात नहीं बनीं और दोनों अलग हो गए

मनारा और नसीरुद्दीन शाह हीबा शाह नाम की एक बेटी है

हीबा ने बालिका वधू में सुरेखा सीकरी के यंग एज का किरदार निभाया था