गोवा घूमने के लिए बेस्ट प्लेस माना जाता है

गोवा अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनियाभर में फेमस है

यहां अपनी सुंदरता के साथ-साथ नाइटलाइफ के लिए भी चर्चा में रहता है

गोवा में लोग मौज-मस्ती के लिए रात में ज्यादा निकलते हैं

गोवा में एक से बढ़कर एक नाइटक्लब और बार है

इन नाइटक्लब और बार में रात भर पार्टी होती है

यह क्लब और बार लजीज यूनीन कूजीने के लिए भी जाना जाता है

यहां आप लाइव डांस परफॉर्मेंस और म्यूजिक का लुत्फ उठा सकते हैं

यहां आप हिलटॉप ओपन-एयर क्लब का भी आनंद उठा सकते हैं

रात में आप टेस्टी सीफूड को एंजॉय कर सकते हैं