हिंदुस्तान में लंबे समय से मुस्लिम सत्ता स्थापित रही है

अगर समय का आकलन किया जाए

तो लगभग 1200 ई. से लेकर ब्रिटिश सत्ता स्थापित होने तक मुस्लिमों का शासन रहा

ऐसा नहीं है कि इससे पहले तक भारतीय सरजमीं पर इस्लाम धर्म का आगमन नहीं हुआ हो

पहली मुस्लिम सत्ता स्थापित होने से लगभग 500 साल पहले ही यहां इस्लाम ने दस्तक दे दी थी

712 ई. में अरब से मुहम्मद बिन कासिम ने भारत पर पहली बार आक्रमण किया था

इराक के हाकिम अल हज्जाज ने मुहम्मद बिन कासिम को भारत भेजा था

712 ई.में अरबों ने सिंध पर जीत हासिल की

इस तरह से पहली बार भारत में इस्लाम धर्म का आगमन हुआ

इससे पहले व्यापार के जरिए भी भारत में इस्लाम का प्रचार-प्रसार होने लगा था.