दुनिया में यहूदियों की आबादी बहुत कम है इजरायल दुनिया का एकमात्र यहूदियों बहुल देश है यहूदी अपने धर्म का पालन सख्ती से करते हैं यह लोग दिन में तीन बार प्रार्थना करते हैं प्रार्थना करने से पहले यह लोग वुजू करते हैं इनका वुजू करने का तरीका मुसलमानों से अलग है वुजू करने के लिए एक खास प्रकार के लौटे का प्रयोग करते हैं इसके बाद पहले तीन बार दांया हाथ धोते हैं फिर तीन बार बांया हाथ धोते हैं उसके बाद दिल से तसव्वुर कर लेते हैं कि मैं पाक हो चुका