आज के समय लड़कियों के अधिकारों पर जोर दिया जाता है

इजरायल उन कुछ चुनिंदा देशों में आता है जिसकी सेना में महिला और पुरुषों को बराबर माना जाता है

इजरायल में यहूदी धर्म मानने वाले लोग बहुमत में है

क्या आप जानते हैं कि यहूदी बेटी के जन्म के बाद क्या करते हैं?

Jewish Agency For Israel के एक लेख में इसका जिक्र है

लड़की के जन्म को खुशी और प्यार से मनाया जाता है

बच्ची के लिए सिनेगॉग में नामकरण समारोह कराया जाता है

यहूदियों के प्रार्थना स्थल को सिनेगॉग कहा जाता है

कई माता-पिता इस अवसर पर विशेष किद्दुश का आयोजन भी करते हैं

कुछ समुदायों में ये समारोह बच्ची पैदा होने के 30 दिन बाद किया जाता है