जमीन खरीदने के लिए लोगों को रजिस्ट्री करानी होती है

रजिस्ट्री की पूरी प्रक्रिया बैनामा (Sale Deed)रजिस्टर्ड करने पर पूरी होती है

सबसे पहले जमीन के खरीददार और विक्रेता को आपसी सहमति से बैनामा तैयार करना होता है

इसके बाद इस बैनामा के आधार पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जाता है

दस्तावेज और क्रेता-विक्रेता के फोटो आदि ऑनलाइन सबमिट कर देते हैं

ऑनलाइन फॉर्म सबमिट होने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है

इस रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ सेल डीड को लेकर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचना होगा

जहां सब रजिस्ट्रार जांच आदि के बाद बैनामा को रजिस्टर्ड कर देते हैं

मुहर आदि लगाकर औरिजनल (Original) बैनामा उसी दिन वापस कर दिया जाता है

लेकिन यह बैनामा खरीददारी को अगले दिन भी दिया जा सकता है.