जुएं इंसानों के बालों में पाए जाने वाले छोटे कीड़ें होते हैं जो इंसान के शरीर पर निर्भर करता है इसे पैरासाइट कहा जाता है यह आसानी से एक इंसान से दूसरे इंसान में पहुंच जाता है गंदगी के कारण भी जुएं बार-बार हो जाती हैं इसलिए ऐसी स्थिति में सफाई का ख्याल रखें समय-समय पर बालों को साफ करते रहें जिसका स्कैल्प ऑयली होता है उनको जुएं बार-बार हो जाती है जुओं से बचने के लिए हर तीन दिन पर बालों को धोना जरूरी है इससे बार-बार होने वाले जुओं से बचा जा सकता है हेयर वॉश करने के बाद भी जुएं नहीं साफ हो रहे हैं तो आप डॉक्टर की सलाह लें