शेर कभी अकेला रहना पसंद नहीं करता. उसके साथ शेरनी जरूर होती है.

Image Source: Pixabay

शेर कभी भोजन के लिए शिकार नहीं करता. यह काम शेरनी करती है.

Image Source: Pixabay

शेर अपनी शेरनी की रक्षा करता है और अपने इलाके पर शासन करता है.

Image Source: Pixabay

शेर की उम्र 25 वर्ष होती है, लेकिन 12 वर्ष की उम्र में वह दुर्बल होने लगता है.

Image Source: Pixabay

इसी अवस्था को शेर का बूढ़ा हो जाना कहते हैं.

Image Source: Pixabay

जब शेर बूढ़ा हो जाता है, तो दूसरे शेर उसके इलाके पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं.

Image Source: Pixabay

लड़ाई में बूढ़ा शेर गंभीर रूप से घायल हो जाता है और जख्म के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है.

Image Source: Pixabay

अगर शेर युद्ध में जीवित बच भी जाता है, तब भी उसकी शेरनी, विजयी युवा शेर के साथ रहने लगती है.

Image Source: Pixabay

तब शेर छोटे और सुस्त जानवरों का शिकार करता है.

Image Source: Pixabay

इस प्रकार जंगल का राजा शेर भूख से तड़पते हुए मर जाता है.