हमेशा से इंसान ज्यादा उम्र तक जीने की इच्छा रखते हैं

लेकिन अवांछित घटना में स्वस्थ व्यक्ति की जान जा सकती है

इस धरती पर जीने की सीमा कुछ हद तक किस्मत की भी बात है

रिसर्चर्स ने अनुमान किया है कि व्यक्ति कितने दिन तक जिंदा रह सकता है

पहले की रिसर्च में 120 साल तक जीवित रहने का दावा किया गया था

लेकिन फ्रांस की जीन कैलमेंट (Jeanne Calment) 122 वर्ष तक जीवित रहीं

जॉर्जिया यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स ने इंसान की अधिकतम आयु दावा किया है

रिसर्चर्स ने 1880 में ब्रिटेन में पैदा हुए लोगों को एनालाईस किया

इसके मुताबिक 1970 में जन्मे पुरुष और महिलाओं की उम्र का अंदाजा लगाया गया

पुरुष और महिलाएं क्रमशः 141 साल और 131 साल की उम्र तक जीवित रह सकते हैं