बालों की लंबाई एक साल में 6 इंच से ज्यादा नहीं बढ़ती है इसके अलावा इनकी ग्रोथ दो सालों तक होती है इसके बाद नए बाल आते हैं और पुराने बाल गिरते हैं एक साल में 6 इंच यानी सामान्य तौर पर हर माह बाल आधा इंच बढ़ते हैं एक साल में 6 इंच यानी सामान्य तौर पर एक महीने में बाल आधा इंच बढ़ते हैं इस हिसाब से सामान्य स्थिति में अगर बाल नहीं कटवाते हैं तो यह 3 फीट या इससे कुछ ज्यादा बढ़ सकते हैं बालों का बढ़ना एक निश्चित प्वाइंट तक ही होता है इसके बाद बालों की ग्रोथ अपने आप रुक जाती है इर तरह इंसान के बाल निश्चित सीमा तक ही बढ़ सकते हैं