दूसरे ग्रहों पर इंसानों को बसाने की योजना काफी समय से चल रही है

मगर सभी ग्रहों का वातावरण धरती जैसा नहीं होता है

ज्यादातर ग्रह या तो बहुत गर्म या तो बहुत ठंडे होते हैं

चलिए जानते हैं कि दूसरे ग्रह पर हम कितने समय जिंदा रह सकते हैं

सूर्य (Sun) - कुछ क्षण में ही इस आग के गोले पर शरीर भस्म हो जाएगा

बुध (Mercury)- सासं रोकने पर भी 2 मिनट के अंदर मौत हो जाएगी

शुक्र (Venus) - कुछ सेंकड में शरीर कुचल जाएगा

पृथ्वी (Earth)- यहां बिना स्पेस सूट के औसत 80 साल तक जिंदा रह सकते हैं

मंगल ग्रह (Mars)- तब तक जिंदा रह सकते हैं जब तक सांस रोक रखी है

बृहस्पति (Jupiter) - यहां की गैसों के दबाव में एक मिनट जिंदा रहना भी नामुमकिन है