अंतरिक्ष में वातावरण ना होने की वजह से इंसानों का वहां जिंदा रहना मुमकिन नहीं है

इसलिए, अंतरिक्ष में एस्ट्रोनॉट स्पेस सूट पहनकर जाते हैं

मगर क्या होगा अगर कोई बिना स्पेस सूट के दूसरे ग्रह पर जाए?

साइंस की एक रिपोर्ट में इसका जिक्र है

सूर्य- कुछ क्षण में ही शरीर भस्म हो जाएगा

बुध (Mercury)- सासं रोकने पर भी 2 मिनट के अंदर मौत हो जाएगी

शुक्र (Venus) - कुछ सेंकड में शरीर कुचल जाएगा

पृथ्वी (Earth)- यहां बिना स्पेस सूट के औसत 80 साल तक जिंदा रह सकते हैं

चांद (Moon) - करीब 3 मिनट में मौत हो जाएगी

मंगल ग्रह (Mars)- 2 मिनट के अंदर मृत्यु तय है