लाल किला देश का सबसे प्रसिद्ध प्राचीन इमारत और धरोहर है

लाल किला पुरानी दिल्ली में स्थित है

लाल किला भारत का ऐतिहासिक और मुगल कालीन किला है

लाल किला की नींव 1639 में रखी गई थी

लाल किला का निर्माण मुगल बादशाह शाहजहां ने करवाया था

लाल किला भी ताजमहल की तरह यमुना नदी के किनारे पर बसा हुआ है

लाल किला का रखरखाव एक प्राइवेट कंपनी डालमिया ग्रुप को सौंप दिया गया है

साल 2000 में लाल किले पर आतंकी हमला भी हुआ था

लाल किले को पहले 'किले-ए-मुबारक'के नाम से जाना जाता था

लाल किला बनने में तकरीबन 10 साल का समय लगा था