शाम होते ही शराब के शौकीन लोग जाम पीने लगते हैं

कुछ लोग शराब ज्यादा मात्रा में पी लेते हैं

जिसके बाद नशे में ऐसे चूर होते हैं उन्हें कुछ होश ही नहीं रहता है

इसलिए ये जान लेना जरूरी है कि शराब का नशा कितनी देर तक रहता है

ये आपकी शराब पीने के मात्रा पर निर्भर करता है

सामान्य तौर पर शराब का नशा उतरने में 5-6 घंटे का समय लगता है

शराब ज्यादा पी लेने के बाद नशा उतर जाने पर भी हैंगओवर रहता है

जिसमें सिर दर्द जैसी समस्या होती है

नशा उतर जाने पर भी कई दिन तक इसका पेशाब और बालों में असर रहता है

शराब का नशा जल्दी उतारने के लिए लोग नींबू का भी इस्तेमाल करते हैं