मुस्कान, माइल, हंसी- ये हमारी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा है

मुस्कुराते वक्त पीले दांत नजर आएं तो हंसी का पात्र बन सकते हैं

कई बार रोजाना दांतों साफ करने के बाद भी दांतों में पीलापन आ जाता है

आप घर बैठे आसानी से 5 मिनट में दांतों का पीलापन दूर कर पाएंगे

जानते है कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में

​सरसों का तेल और नमक करें यूज

​सरसों का तेल और हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

केले के छिलके का भी

इस्तेमाल कर सकते हैं

बेकिंग सोडा और नींबू का रस भी लगा सकते हैं

​स्ट्रॉबेरी से चमकाएं अपने दांत.