फल हमारे शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की पूर्ति करते हैं

सभी फलों के अपने अलग-अलग गुण होते हैं

फलों को पकने का समय अलग-अलग होता है

कोई फल कुछ हफ्तों में ही पककर तैयार हो जाता है

तो किसी को पकने में कई साल का समय लगता है

एक ऐसा फल है जिसे पकने में सालों लग जाते हैं

यहां जिस फल की बात हो रही है वह अनानास है

अनानास पकने में लगभग 18-24 महीने का समय लगता है

खास बात है कि अनानास के पौधे पर एक ही बार फल लगता है

एक लॉट में सिर्फ एक बार ही अनानास प्राप्त किया जा सकता है