अक्सर इंसान ज्यादा से ज्यादा उम्र तक जीना चाहते हैं भारत में आशीर्वाद भी सौ साल तक जीने का दिया जाता है लेकिन बहुत कम लोग ही सौ साल की उम्र पार कर पाते हैं इंसान की उम्र को लेकर वैज्ञानिकों ने अलग-अलग दावे किए हैं पहले की गई रिसर्च में व्यक्ति के 120 साल तक जीने का दावा किया गया फ्रांस की रहने वाली एक महिला ने इस दावे को गलत साबित कर दिया है फ्रांस की जीन कैलमेंट 120 साल की उम्र से आगे निकल गईं जीन कैलमेंट 122 वर्ष और 164 दिनों तक जीवित रहीं पिछले 25 वर्षों से इस उम्र तक कोई नहीं पहुंच पाया था अब वैज्ञानिकों ने व्यक्ति के 140 साल तक जीवित रहने का दावा किया है