अंतरिक्ष में कुल 8 ग्रह सूरज का चक्कर लगा रहे हैं

इस सौर मंडल में तीसरे स्थान पर धरती है

इसके तुरंत बाद चौथे स्थान पर मंगल ग्रह (Mars) आता है

इसका आकार धरती की तुलना में लगभग आधा है

मंगल ग्रह सूरज से 14.2 करोड़ मील की दूरी पर है

इसका एक दिन 24 घंटे से थोड़े ज़्यादा का होता है

मंगल पर एक दिन 24 घंटे 37 मिनट का होता है

इसको सूरज का चक्कर लगाने में धरती से ज्यादा वक्त लगता है

मंगल का एक साल धरती के एक साल का लगभग दोगुना लंबा होता है

यहां एक साल 687 दिनों का होता है