धरती पर इंसान कब तक जिंदा रहेंगे?



ये सवाल तो आपके मन में जरूर आता होगा की दुनिया कब तक चलेगी



इंसान के जिंदा होने की अवधि के बारे में कई बार दावे किये गए हैं



इस बार इंगलैंड के ब्रिस्टल यूनिवर्सीटी के रिसर्चर ने कुछ ऐसा ही दावा किया है



रिसर्चर का कहना है कि उन्होने इंसानों की जिंदगी के समय का पता लगा लिया है



उनके मुताबिक इंसान के पास केवल 250 मिलियन साल का वक्त बच गया है



ऐसा इसलिए है क्यूंकि पृथ्वी एक नया महाद्विप बना रही है



सुपरकंप्यूटर का अनुमान है कि 250 मिलियन सालों के बाद टेक्टोनिक प्लेटें विलीन हो जाएंगी



इसके नतीजे में एक नया सुपरकॉन्टिनेंन्ट बनेगा जिसका वातावरण अस्त व्यस्त हो जाएगा



आंधी,तूफान और वोल्केनो के वजह से इंसान का जीना मुश्किल हो जाएगा



धीरे-धीरे पृथ्वी पर अन्न और पानी की कमी से मानव जीवन खत्म होने लगेगा