ब्रह्मांड में एक दिन सबकुछ होना है खत्म



जब सूरज पूरी तरह हो जाएगा भस्म तो कैसा दिखेगा



अंतर‍िक्ष एजेंसी NASA ने कुछ तस्‍वीरों के जरिए समझाया



ब्रह्मांड में मौजूद रिंग नेबुला की हैं ये तस्‍वीरें, जो धरती से 2600 प्रकाश वर्ष दूर है



ये रिंग नेबुला सूरज की तरह मरते हुए एक तारे से बना है



अनुमान है कि जब सूर्य भस्म होगा तो कुछ इसी तरह का नजारा होगा



JWST रिंग नेबुला प्रोजेक्ट के चीफ साइंटिस्ट हैं माइक बार्लो



उन्होंने बताया जब सूर्य की मौत होगी तो अपने आकार से 100 गुना ज्यादा बड़ा होगा



अनुमान है कि सूर्य की मौत के बाद सभी ग्रह भी हो जाएंगे नष्ट



लेकिन घबराएं नहीं, ऐसा होने में अभी 5 अरब साल का समय है