पिछले दशक के फांसी की सजा में रस्सी एक ही जेल से गई है बिहार के बक्सर जेल में फांसी के फंदे की रस्सी बनाई जाती है जानते हैं इस रस्सी का नाम और इसमें क्या खासियत है बक्सर जेल में 1930 से ही फांसी की रस्सियां बनाई जा रही हैं यहां की बनी रस्सी बहुत मजबूत होती हैं यह रस्सी सबसे पहले फिलीपींस के एक पौधे से बनाई गई थी इस वजह से इसका नाम मनीला रस्सी है यह गड़ारीदार रस्सी होती है पानी का रस्सी पर कोई असर नहीं पड़ता इसकी गांठ पकड़ को दमदार बनाकर रखती है