पाकिस्तान बदल चुका है इन हिन्दू बहुल शहरों का नाम



बंटवारे के बाद पाकिस्तान ने कई शहरों के नाम बदल दिए



पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहले राजशाही के नाम से जानी जाती थी



हिंदू बाग को मुस्लिम बाग कर दिया गया तो वहीं कृष्णनगर को इस्लामपुर



इसके साथ ही संतनगर का नाम सुन्नतनगर कर दिया गया



सियालकोट का नाम पहले सागला हुआ करता था



इसके अलावा कराची को पहले कोलाची के नाम से पुकारा जाता था



पेशावर का नाम पहले प्रेशापुर था और लाहौर को लावा पुरा कहा जाता है



शहरों के अलावा कस्बों के नाम भी पाकिस्तान में बदल दिए गए



राम गली की पहचान अब पाकिस्तान में रहमान गली से की जाती है