काजू का इस्तेमाल मेवा के रूप में दुनियाभर में किया जाता है

दुनियाभर में काजू बड़ी मात्रा में आयात-निर्यात भी होता है

काजू का पेड़ तेजी से बढ़ने वाला है

काजू के पेड़ की ऊंचाई 13 से 14 मीटर तक होती है

काजू के पेड़ को घर में भी लगा सकते है

काजू का पौधा किसी भी मौसम में लगा सकते है

लेकिन दक्षिण एशियाई इलाकों में दिसंबर से जून का समय बेहतर माना जाता है

काजू के पेड़ को फल देने के लिए लगभग 3 साल लगते है

काजू को रेतीली लाल मिट्टी में लगाना सही होता है

काजू की खेती 2 फीट गहरे गमले में ठीक से हो पाएगी