चांद और धरती के बीच कोई निश्चित दूरी नहीं है

दरअसल, चांद पृथ्वी को केंद्र मान कर चक्कर नहीं लगाता

चांद कभी पृथ्वी के पास आता है तो कभी दूर जाता है

चांद और धरती की औसत दूरी 384,400 किलोमीटर है

चांद पर कई देशों ने स्पेस मिशन भेजे हैं

अंतरिक्ष यान की गति से धरती से चांद तक पहुंचने का समय प्रभावित होता है

अपोलो-11 मिशन को चांद की सतह तक पहुंचने में लगभग 4 दिन लगे थे

चंद्रयान-3 को चांद पर पहुंचने में 42 दिन लगे थे

हालांकि, एक मिशन ने एक दिन के अंदर ही ये दूरी तय कर ली थी

नासा का न्यू होरिजन 8 घंटे और 35 मिनट में चांद की कक्षा में पहुंच गया था