रामायण की कई आलौकिक बातें हैं उनमें से एक है रामसेतु इसे श्री राम की सेना ने समुद्र पार कर लंका पहुंचने के लिए बनाया था विज्ञान भी इस सेतु को राम युग से जुड़ा मानती है मान्यता के अनुसार रामसेतु महज पांच दिन में बना लिया गया था पहले दिन 14 योजन, दूसरे दिन 20 योजन, तीसरे दिन 21 योजन, चौथे दिन 22 योजन और पांचवे दिन 23 योजन का कार्य पूरा किया गया था एक योजन करीब 13 से 15 किलोमीटर लंबा था इसकी लंबाई 1400 किमी है