कतर की कोर्ट ने 8 भारतीय पूर्व नौसैनिकों को फांसी की सजा सुनाई है जिसको लेकर लोग कतर के बारे में चर्चा कर रहे हैं कतर दुनिया के विकसित देशों में शामिल है कतर दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है कतर में बेरोजगारी दर 1 प्रतिशत है 2023 के आंकड़े के मुताबिक, कतर में 2.7 मिलियन लोग रहते हैं जिसमें से 2.3 मिलियन बाहरी लोग हैं यहां रहने वाले लोगों की आय भी अच्छी खासी है कतर को मोतियों के देश के रूप में भी जाना जाता है यहां तेल और गैस का भंडार है