वाइन को सबसे लग्जरी शराब माना जाता है ये वाइन अंगूर से बनता है सबसे अच्छा वाइन लाल और काले अंगूर से बनता है एक बोतल वाइन बनाने के लिए कितने अंगूर लगते हैं? दरअसल, ये इस बात पर तय होता है कि बोतल की साइज क्या है 75 मिलीलीटर की बोतल में लगभग 1 किलो अंगूरों की जरूरत होगी अंगूरों के साइज और उनमें भरे रस पर भी यह निर्भर करता है वाइन की कीमत अंगूरों की क्वालिटी पर निर्भर करती है वाइन जितनी पुरानी होती है उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होती है हर एक बोतल वाइन पर 3 किलो अंगूरों की खपत होती है.