बालों की संख्या हर इंसान के हिसाब से अलग होता है

कई लोगों के सिर में बाल ज्यादा होते हैं

तो वहीं कई लोगों के सिर में बाल काफी कम होते हैं

शरीर के हिसाब से बालों की डेंसिटी अलग-अलग होती है

एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रति स्क्वायर सेंटीमीटर में 124 से 200 बाल होते हैं

इस हिसाब से इंसान के सिर में लगभग 1 लाख से 150000 तक बाल होते हैं

लेकिन हर व्यक्ति के हिसाब से ये संख्या अलग होती है

सिर के बालों की ग्रोथ हर साल 6 इंच तक कम होती है और हर महीने में यह आधा इंच होती है

पुरुषों की तुलना में महिलाओं के बालों की ग्रोथ कम होती है

बाल टूटने की संख्या महिलाओं में ज्यादा होती है