भारत के प्रमुख शहरों में अलीगढ़ भी शुमार है यह शहर ताला नगरी के नाम से भी मशहूर है आइए जानते हैं अलीगढ़ में कितने फीसदी हिंदू रहते हैं जिले के जनसंख्या डेटा 2023 के अनुसार यहां हिंदू बहुसंख्यक हैं 2011 की जनगणना के अनुसार यहां कुल जनसंख्या 3,673,889 है अलीगढ़ में आबादी के 79.05 फीसदी हिंदू रहते हैं यहां मुस्लिम अल्पसंख्यक हैं, जो कुल आबादी के 19.85 फीसदी हैं अलीगढ़ में पहली बार जनगणना का प्रयास 1847 में किया गया था नतीजों के मुताबिक, हिंदुओं की संख्या मुसलमानों की अपेक्षा नौ गुनी है यहां 55.36 फीसदी कस्बे हिंदू समुदाय के लोगों के हैं