बांग्लादेश दक्षिण एशिया का एक देश है बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा काफी बढ़ गई है यहां से अब हिंदुओं की घटती आबादी की खबरें भी आने लगी है 1901 में यहां 33 फीसदी हिंदू और 66 फीसदी मुस्लिम आबादी थी यह आबादी 1951 में घटकर 22 फीसदी हो गई थी 1971 में जंग के बाद यहां मुस्लिमों की आबादी 86 फीसदी और हिंदुओं की 13.5 फीसदी हो गई 2011 में आखिरी जनगणना के हिसाब से वहां 8.5 फीसदी हिंदू बचे हैं हालांकि, ये आंकड़ा 6 फीसदी पहुंचने का अनुमान है रिपोर्ट्स के अनुसार यहां हिंदू मंदिरों को भी टारेगट किया जा रहा है यहां पिछले 9 साल में हिंदू पर 3600 से ज्यादा हमले हुए है.