एशियाई देशों के अलावा भी एक और ऐसा देश है जहां हिंदू मंदिर 1 हजार से ज्यादा हो गए हैं



यहां हम बात कर रहे हैं- अमेरिका की, जहां हिंदुओं की आबादी बढ़ रही है



हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्लूरलिज्म प्रोजेक्ट के अनुसार, 20 साल पहले अमेरिका में 435 मंदिर थे



अब वहां मंदिरों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है



मंदिरों की संख्या बढ़ने का कारण वहां बसने वाले हिंदुओं की आबादी में इजाफा होना है



पिछले 15 साल में अमेरिका में हिंदुओं की आबादी दोगुनी होकर लगभग सवा 22 लाख हो गई है



हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के अनुसार, 2025 तक हिंदुओं की आबादी 35 लाख से अधिक हो जाएगी



अमेरिका में हिंदू धर्म और संस्कृत का भी तेजी से विस्तार हुआ है



अमेरिका में 31 हिंदू स्कूलों में 20 हजार बच्चे पढ़ रहे हैं



अमेरिका में पहला हिंदू मंदिर 1905 में बना था