आजादी मिलने पर भारत के मुस्लिम-बहुल इलाकों से पाकिस्तान बनाया गया था

अब पाकिस्तान एक घोषित इस्लामिक मुल्क है, जहां की आबादी 23 करोड़ से ज्यादा है



क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी कितनी है?



पाकिस्तानी सरकार कहती है कि उनके यहां इस्लाम के बाद हिंदू मजहब दूसरे नंबर पर है



2017 की जनगणना के अनुसार, पाकिस्तान में करीब 40 लाख लोग हिंदू थे



पाकिस्तानी हिंदू परिषद कहती है- आज यहां हिंदू कुल आबादी के 2.14% हैं



उमेरकोट पाक में सबसे अधिक हिंदू आबादी वाला जिला है, जहां 52% लोग हिंदू हैं



पाकिस्तान के थारपारकर जिले में 714,698 हिंदू रहते हैं



विभाजन से पहले, 1941 की जनगणना के अनुसार, पाक की आबादी में 14.6% लोग हिंदू थे

अब वहां हिंदू मंदिर भी बहुत कम बचे हैं, जिनकी संख्या 400 से भी कम है.