अंतरिक्ष में अपनी धुरी पर घूमती हुई धरती में रहने वाले लोगों को नीले आकाश को जानने में काफी रूचि है.



लोग जानना चाहते हैं कि धरती पर एक दिन 24 घंटे का होता है तो अंतरिक्ष में एक दिन कितने घंटे का होता है?



जवाब है कि अंतरिक्ष में एक दिन की कोई मानक गणना ही नहीं है क्योंकि अंतरिक्ष एक गृह नहीं है.



अंतरिक्ष में सौर मंडल है, लेकिन सौर मंडल में अंतरिक्ष नहीं है. सिर्फ सूर्य की परिक्रमा करने वाले गृहों में दिन और रात होती है



यह सही है कि अंतरिक्ष भी एक निश्चित धुरी पर एक निश्चित गति से ब्रंम्हांड की परिक्रमा कर रहा है



हालांकि एक समय में अंतरिक्ष में मौजूद सभी चीजें घूम रही हैं ठीक उसी समय पर सभी चीजें स्थिर भी हैं



इसलिए अंतरिक्ष में दिन या रात नहीं होते हैं, वहां सिर्फ घना अंधकार है.



तो सवाल ये है कि फिर अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन वहां कैसे काम करता है, उनको दिन रात का पता कैसे लगता है?



स्पेस स्टेशन पृथ्वी की परिक्रमा एक तय स्पीड से 90 मिनट में पृथ्वी का एक चक्कर पूरा कर लेता है



स्पेस स्टेशन 45 मिनट उजाले में तो 45 मिनट अंधकार में होता है इसलिए वहां 24 घंटे में दिन और रात मापी जाती है