पाकिस्तान में पैदा होने वाले कितने भारतीयों को मिला है भारत रत्न?



देश के 7वें उप-प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को सबसे बड़े नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा



लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म पाकिस्तान के कराची में एक सिंधी हिंदू परिवार में हुआ था



भारत-पाकिस्तान विभाजन के वक्त आडवाणी अपने परिवार के साथ भारत के मुम्बई आकर बस गए



आडवाणी से पहले पाकिस्तान में जन्मे और भी लोगों को यह सम्मान दिया गया है



इसमें पहला नाम गुलजारी लाल नंदा का आता है



गुलजारी लाल नंदा का जन्म पंजाब के सियालकोट में एक पंजाबी हिंदू खत्री परिवार में हुआ था



1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के बाद नंदा गुजरात में आकर बस गए



इसके बाद अगला नाम मौलाना अबुल कलाम आजाद का है



मौलाना अबुल कलाम आज़ाद भी पाकिस्तान में पैदा हुए थे, जिन्हे भारत रत्न से सम्मानित किया गया है