महाराणा प्रताप मेवाड़ में सिसोदिया राजवंश के राजा थे

उनका नाम इतिहास में वीरता, शौर्य, त्याग के लिए अमर है

उनके भाले को लेकर सबने खूब कहानियां पढ़ी हैं

आइए जानते हैं महाराणा प्रताप के भाले के वजन की हकीकत

कई रिपोर्ट्स कहती हैं कि उनके भाले का वजन 81 किलो था

कुछ का कहना है उनके कवच, भाले और ढाल का वजन 208 किलो था

असल में उनके भाले का वजन काफी कम था

इसकी सही जानकारी उदयपुर के सिटी पैलेस म्यूजियम से मिलती है

उनके निजी अस्त्र शस्त्र का कुल वजन 35 किलो व भाले का 17 किलो था

वह 35 किलो वजन को ही घोड़े पर लादकर जंग में जाते थे