लोग घर पर लड्डू गोपाल यानी श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की
मूर्ति रखते हैं.


क्या लड्डू गोपाल की दो मूर्ति रख सकते हैं या
कितनी मूर्ति घर पर रखना शुभ है.


ज्योतिष के अनुसार, घर के मंदिर में लड्डू गोपाल की एक
मूर्ति रखना शुभ होता है.


हालांकि शास्त्रों में दो मूर्ति रखने पर भी कोई
मनाही या पाबंदी नहीं है.


लेकिन अगर आपने दो या दो से अधिक मूर्ति रखी है उसकी
पूजा के कुछ नियम हैं.


दो मूर्तियां होने पर लड्डू गोपाल की सेवा और
पूजा अलग-अलग करें.


साथ ही दोनों लड्डू गोपाल की नियमित सेवा करें और
भोग भी लगाएं.


इस बात का ध्यान रखें दोनों मूर्ति की आकृति और
रंग आदि अलग हों.


वैसे एक मूर्ति ही शुभ है,पर आप चाहें तो लड्डू गोपाल की सेवा
कई रूपों में कर सकते हैं.