भारतीय रेलवे कई लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है

करोड़ों यात्री रेलवे से सफर करते हैं

ट्रेनों से जुड़ी कुछ ऐसी बाते होती हैं जिन पर ज्यादा ध्यान नहीं जाता

जैसे बहुत कम लोग जानते हैं कि पैसेंजर ट्रेन में कितने डिब्बे होते हैं

पैसेंजर ट्रेन में अधिकतम 24 डिब्बे ही लगे होते हैं

24 डिब्बों का गणित लूप लाइन से जुड़ा हुआ है

नियमों के मुताबिक, कोई लूप लाइन 650 से 750 मीटर तक लंबा होता है

आमतौर पर ट्रेन का एक कोच करीब 25 मीटर का होता है

इससे 24 डिब्बे वाली पैसेंजर ट्रेन की लंबाई 650 मीटर से कम होगी

ऐसे वो पैसेंजर ट्रेन आसानी से लूप लाइन में आ सकती है