इंसान की आंखें कैमरे की तरह ही होती है

आंखों के जरिए हम दुनिया को देख पाते हैं

लेकिन कभी आपने सोचा है कि इंसान की आंखें कितने मेगापिक्सल की होती हैं

हमारी आंखें हमें 576 मेगापिक्सल तक का दृश्य दिखाती हैं

यानि एक बार में आंख 576 मेगापिक्सल के क्षेत्रफल को देख सकती है

हालांकि हमारा दिमाग इसे एक साथ प्रोसेस नहीं कर पाता है

जिस कारण हमें पूरा दृश्य साफ नहीं दिख पाता है

पूरा दृश्य साफ देखने के लिए हमें अपनी आंखों को अलग-अलग फोकस करना पड़ता है

इंसान की उम्र के साथ आंखों की क्षमता पर भी असर पड़ता है

जिस कारण बुजुर्ग साफ नहीं देख पाते हैं.