क्या आप बता सकते हैं कि साल में ऐसे कितने महीने होते हैं जिसमें 28 दिन होते हैं? किसी ने सही कहा है कि सामान्य ज्ञान इतना भी सामान्य नहीं होता. सामान्य ज्ञान एक ऐसी चीज है जिसे सिखाया नहीं जाता. हम सभी अपनी आनुवंशिक बुद्धि से सामान्य ज्ञान का निर्माण करने की क्षमता के साथ पैदा हुए हैं. इसे कुछ लोग आईक्यू समझ लेते है, जो बुद्धि ज्ञान लागू करने की क्षमता है. सामान्य ज्ञान में अनुभव से हासिल ज्ञान का उपयोग करके हम जवाब तक पहुंचते है. चलिए सामान्य ज्ञान को परखने वाले सवाल पर वापिस आते है. आप सोच रहे होंगे कि जवाब फरवरी है. लेकिन यह गलत जवाब है. एक बार फिर से सवाल को ध्यान से पढ़ें. सही जवाब है 12 महीने. क्योंकि साल के 30 और 31 दिन वाले महीनों में भी 28 दिन होते ही है.