मणिपुर भारत के पूर्वोत्तर में स्थित एक राज्य है इसकी राजधानी इंफाल है यहां के मूल निवासी मैतै जनजाति के लोग हैं इनकी भाषा मेइतिलोन है, जिसे मणिपुरी भाषा भी कहते हैं यहां नागा और कूकी जाति की लगभग 60 जनजातियाँ निवास करती हैं यहां की आबादी में मुसलमानों की भी संख्या है मणिपुर की अनुमानित 32 लाख की आबादी में 9 प्रतिशत मुस्लिम हैं 2011 की जनगणना के अनुसार, हिंदू और ईसाई धर्म यहां के प्रमुख धर्म हैं अपनी विविध वनस्पतियों के कारण मणिपुर को 'भारत का आभूषण' भी कहा जाता है यहाँ हर पहाड़ के बीच में कोई न कोई नदी बहती हैं