चीन में इस्लाम का प्रचलन 7वीं शताब्दी ई.पू. से है यहां मुसलमान एक अल्पसंख्यक समूह है यहां कुल मुस्लिम की संख्या 2.6 करोड़ है यहां मुस्लिम 2000 की जनगणना में 1 से 1.5 फीसदी थे चीन में मुसलमान की सबसे बड़ी संख्या शिनजियांग में है यहां लगभग 26 मिलियन मुसलमानों में से अधिकांश उझगर थे हुई मुस्लिम के समूह की संख्या करीब 10 मिलियन है हालांकि चीन में काफी समय से चीनीकरण की शुरुआत कर दी गई है यहां हर किसी को चीनी तरीकों और प्रतीकों को अपनाना जरूरी है उझगर और हुई मुसलमान यहां की एथनिक माइनॉरिटी है.