राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने वाला है



यह मंदिर उस स्थान पर बन रहा है जहां भगवान श्री राम का जन्म हुआ था



मंदिर के स्थान पर कभी बाबरी मस्जिद हुआ करती थी



बाबरी मस्जिद को 1992 में तोड़ दिया गया, जिसके बाद देश भर में धार्मिक दंगे भड़क गए



इन दंगों में 2000 लोगों ने अपनी जान गवां दी



REUTERS की रिर्पोट के मुताबिक, अयोध्या में 30 लाख लोगों की आबादी रहती है



इन 30 लाख लोगों में से 5 लाख मुसलमान हैं



अयोध्या में ज्यादातर मुसलमान राम मंदिर के आसपास रहते है



2011 की जनसंख्या के मुताबिक, यूपी में 3.85 करोड़ मुसलमान रहते है



यूपी में अन्य धर्म के भी लोग रहते हैं