भारत का विभाजन माउंटबेटन योजना के आधार पर किया गया था इस विभाजन के ढांचे को 3 जून प्लान के नाम से भी जाना जाता है ये प्रक्रिया 18 जुलाई 1947 को की गई थी इसमे 565 रियासतों को भारत या पाक में शामिल होने की आजादी दी गई 15 अगस्त 1947 की आधी रात को भारत और पाकिस्तान कानूनी तौर पर दो स्वतंत्र राष्ट्र बने थे भारत के विभाजन से करोड़ों लोग प्रभावित हुए इस दौरान हुई हिंसा में करीब 10 लाख लोग मारे गए लगभग 1.46 करोड़ लोग घर-बार छोड़कर पाक चले गए थे जनगणना 1951 के अनुसार 72,26,000 मुसलमान भारत छोड़कर पाकिस्तान गये थे इसी समय करीब 72,49,000 हिंदू और सिख पाक छोड़कर भारत आए थे