जिसने संसार में जन्म लिया है उसकी मृत्यु अवश्य होगी दुनिया में जन्म और मौत का अपने रेशियो है जानते हैं दुनिया में हर सेकेंड कितने लोग मर जाते हैं हर सेकंड 4 बच्चों का जन्म होता है हर 1 मिनट में 240 बच्चे इस दुनिया में जन्म लेते हैं हालांकि, वर्ल्ड में मृत्यु दर इसकी आधी है हर एक सेकंड में 2 लोगों की मौत होती है हर 1 मिनट में 120 लोग इस दुनिया में मर जाते हैं दुनिया में प्रतिदिन करीब 1,59,636 लोग मरते हैं हर किसी व्यक्ति की मौत के कारण अलग होते हैं