भारत में कितने लोग किसी धर्म पर नहीं करते यकीन? भारत में 28.7 लाख लोग करते हैं 'नो फेथ' फॉलो (2011 की जनगणना के अनुसार) नो फेथ का मतलब किसी भी धर्म या भगवान को न मानने वाला 2011 जनगणना के अनुसार, 0.24 फीसदी लोग किसी धर्म पर नहीं करते यकीन खास बात ये है कि शहरों से ज्यादा ग्रामीण नहीं मानते धर्म शहरों के 12.24 लाख लोगों को किसी धर्म पर विश्वास नहीं गांव में धर्म पर भरोसा न करने वाले करीब 16.45 लाख लोग महिलाओं से ज्यादा भारत के पुरुष करते हैं 'नो फेथ' फॉलो ऐसी महिलाओं की संख्या- 14.03 लाख, पुरुषों की संख्या- 14.63 लाख उत्तर प्रदेश में 5.82 लाख की आबादी किसी भी धर्म को नहीं मानती बिहार, बंगाल, तेलंगाना में एक लाख से ज्यादा से लोग 'नो फेथ' कैटेगरी में शामिल