दुनिया में अलग अलग धर्म के लोग रहते है

हर धर्म के लोग दुनिया के अलग अलग देशों में बसे हुए है

एक अनुमान के हिसाब से ईसाई धर्म को मानने वाले 2.38 बिलियन लोग है

वही इस्लाम धर्म को मानने वाले 191 करोड़ फॉलोअर्स है

दुनिया में हिंदू धर्म को मानने वालो की संख्या 116 करोड़ है

बौद्ध धर्म को मानने वाले कुल 50.7 करोड़ लोग है

अन्य धर्म की संख्या 6.1 करोड़ और यहूदी 1.46 करोड़ है

कहां जाता है 2050 तक दुनिया में मुसलमानों की आबादी 280 करोड़ हो जाएगी

2011 में भारत में कुल हिंदू आबादी 96.63 करोड़ थी

जबकि मुसलमानो की संख्या 17.22 करोड़ थी.