एक फूटी कौड़ी भी नहीं मिलेगी, ये लाइन आपके लिए नई नहीं होगी

इसका इस्तेमाल आपने भी किया होगा

क्या आपको पता है, ये फूटी कौड़ी का क्या मतलब है

भारतीय करेंसी में सिक्के या नोट काफी बाद में आए थे

इससे पहले सिक्कों के रुप में कई चीजों का इस्तेमाल किया जाता था

दरअसल, कौड़ी को ही पैसे के तौर पर इस्तेमाल किया जाता था

अगर कोई कौड़ी टूटी हुई या आधी है तो उन्हें फूटी कौड़ी कहा जाता था

जो फूटी कौड़ी होती थी, उसकी वैल्यू कम होती थी

तीन फूटी कौड़ी मिलकर एक पूरी कौड़ी बनती थी

कौड़ी भी करेंसी का ही हिस्सा था और इसे पैसे के बराबर माना जाता था