राम मंदिर का निर्माण कार्य तीन चरणों में हो रहा है

पहले चरण का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है

अब राम भक्तों को उद्घाटन का इंतजार है जो 22 जनवरी 2024 को होगा

आज हम आपको बताएंगे कि राम मंदिर में कितने पिलर लगाए जाएंगे

मंदिर निर्माण में कुल 392 खंभों का प्रयोग किया जाएगा

मंदिर में भूतल पर 166 पिलर लगाए जाएंगे

प्रथम तल पर 144 स्तंभों की स्थापना प्रस्तावित है

द्वितीय तल पर 82 पिलर स्थापित होंगे

मंदिर का निर्माण लार्सन एंड टुब्रो (L&T) कंपनी कर रही है

टाटा कंस्ट्रक्शन कंपनी को L&T का काम परखने की जिम्मेदारी मिली है