पाकिस्तान मुस्लिम बहुल देश है यहां बहुमत में मुस्लिम आबादी है लेकिन मुस्लिमों के अलावा यहां दूसरें धर्मों के लोग भी रहते हैं आम चुनाव 2103 के मुताबिक पाकिस्तान में 809 वोट यहूदियों के थे जिसमें 382 पुरुष और 427 महिला थी आम चुनाव 2017 के मुताबिक पाकिस्तान में 900 यहूदी वोटर थे पाकिस्तान में यहूदियों के हालात सही नहीं बताई जाते हैं रिपोर्ट के अनुसार यहूदी लोग पाकिस्तान को छोड़ रहे हैं दूसरे धर्मों की तरह यहां यहूदी लोग हाशिए पर है