यहूदियों की आबादी दुनिया में बहुत कम है इजरायल एकमात्र यहूदी बहुल देश है दुनिया भर में करीबन 15.7 मिलियन (1.57 करोड़) यहूदी हैं इनमें से करीब 72 लाख यहूदी अकेले इजरायल में ही रहते हैं कुल यहूदी जनसंख्या के करीब 46 फीसदी यहूदी इयरायल में रहते हैं अमेरिका में 60 लाख के आसपास यहूदी जनसंख्या है अमेरिका दूसरा ऐसा देश है, जहां सर्वाधिक यहूदी रहते हैं इसके बाद फ्रांस, कनाडा और ब्रिटेन का नंबर आता है इन देशों के आलवा दूसरे देशों में भी यहूदी लोग रहते हैं इजरायल में यहूदियों के आलवा दूसरे धर्मों के लोग भी रहते हैं